आरंग। नगर पंचायत समोदा के अंतर्गत कागदेही में वास्तुशिल्प के रचनाकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल 17 सितंबर को मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा व यंत्रों की पूजा अर्चना कर मनाया गया।भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। इनको देवशिल्पी भी कहा गया है।
पौराणिक कथाओं की मानें तो भगवान विश्वकर्मा ने देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था। इस दिन विश्वकर्मा पूजा सभी कलाकारों, बुनकर, शिल्पकारों और औद्योगिक घरानों द्वारा की जाती है। शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य रुप से बड़े भैया समोदा जोन अध्यक्ष शिवकुमार साहू, मोहेंद्र साहू, सेक्टर अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष आजूराम वन्से, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू, सेक्टर प्रभारी रामकृत साहू, मीडिया प्रभारी पुनमचंद साहू, जनपद सदस्य यादराम साहू, सदस्य नारायण कुर्रे,संतोष साहू ,जगदीश साहू ,बलराम साहू ,शेखर ,देवा, भूखू वर्मा ,ओमप्रकाश ,जीधन साहू, बिसे लाल ,पवन, भूपेश्वर साहू मौजूद थे।*