छत्तीसगढ़
अविश्वास प्रस्ताव हुआ धवस्त, पन्ना देवांगन बने रहेंगे खरोरा नपा उपाध्यक्ष
तिल्दा/ रवि तिवारी। आज खरोरा नगर पंचायत मे नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से मतदान रखा गया जिसमे भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ के साथ साथ स्थानीय जन भारी संख्या मे उपस्थित है,माहौल बड़ी गहमा गहमी की रही, जिसके मद्देनजर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसमे थाना प्रभारी खरोरा बृजेश तिवारी की टीम एवं थाना प्रभारी नेवरा तिल्दा मोहसिन खान के साथ विधान सभा से एसएसपी कीर्तन राठौर उपस्थित रहे ।
मिली जानकारी अनुसार विगत दिनों मुख्यमंत्री दौरा के अंतर्गत नाम रखे जाने के नाम से हुए विवाद अभी तक निरंतर चल रहा है,जिसका खामियाजा विगत दिनों जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी को वित्तीय अधिकार से बर्खास्तगी से लेकर अविश्वास प्रस्ताव से गुजरते हुये कोर्ट से स्थगन तक की प्रकिया से गुजर कर चुकाना पड़ा था, वहीं अब उपाध्यक्ष पन्ना लाल को के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। जिस पर आज मतदान हुआ जिसमे दलिय स्थिति देखे तो भाजपा के 8 पार्षद और कांग्रेस के 6 पार्षद है, कुल 14 पार्षद है नगर पंचायत खरोरा मे, जिसमे 10 पार्षद ने भाग लिया जिसमे 6 मत कांग्रेस को और 4 मत भाजपा को मिला, स्पष्ट बहुमत पन्नालाल देवांगन के पक्ष मे रहा उन्होंने 2 मतो से विजय प्राप्त कर अविश्वास प्रस्ताव को ध्वस्त कर अपने पद पर बने रहेंगे , यह चुनाव स्थानीय लोगो के लिए कौतुहल का विषय बना रहा, बीजेपी द्वारा नगर पंचायत के बाहर भरत माता की जय के उद्घोष के साथ साथ नारेबाजी चलती रही, कांग्रेस समर्थित पन्नालाल के समर्थन मे स्थानीय कांग्रेस जन उपस्थित रहे व बीजेपी के समर्थन मे पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अनिल सोनी नगरपंचायत अध्यक्ष, वेदराम मनहरे नशा मुक्ति प्रदेश अध्यक्ष, टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष ब्लॉक तिल्दा, अनिल सोनवानी सह प्रदेश प्रभारी नशा मुक्ति, मिथलेश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ,, सत्या मांडले सूर्या चेलक आदि कार्यकर्ता सम्मिलित रहे ।