छत्तीसगढ़
विश्व शांति यात्रा पर साईकिल से निकले भारत भ्रमण पर
तिल्दा – तिल्दा नेवरा से 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा गांव साकरा जहां का एक 30 वर्षीय युवक सुखदेव साहू विश्वशांति यात्रा के लिए 8 मई से भारत भ्रमण पर साइकिल से निकले हुए हैं। अभी तक उनके द्वारा 18 राज्यो का सफर कर चुका। सुखदेव साहू पेशा से फोटो ग्राफर है। श्री साहू ने बताया कि भ्रमण में उनके परिवार और समाज के लोगों ने उनकी भरपूर मदद कर रहा है। इसके अलावा भ्रमण के दौरान वे जहां भी गए वहां के लोगों का उनकी भरपूर मदद किया जा रहा है। श्री साहू के द्वारा भारत भ्रमण पर पर्यावरण बचाने के लिए अलख जगाने का काम किया जा रहा है। अपने छोटे से योगदान कर लक्ष्य लेकर साहू ने पूरे देश में साइकिल से भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है । साथ ही हर प्रदेश में कम से कम एक पौधा लगाने का काम किया जा रहा है । हरियाली की चाह में साहू ने विगत 5 माह से घर परिवार छोड़कर वह वैरागी बन गया है।