क्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

युवक-युवती को किया पिस्टल व गोलियां के साथ गिरफ्तार

बिलासपुर : ज़िलें में बढ़ती चाकूबाजी व वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने बीती रात कांबिंग गश्त चलाया।  आधी रात एसएसपी पारुल माथुर नाईट गश्त में निकलीं। उनके हत्थे राजधानी में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने बिलासपुर निवासी बॉयफ्रेंड के साथ चढ़ गई। जिनके पास से पिस्टल व गोलियां बरामद हुई। तो वही एक अन्य गाड़ी से चेकिंग के दौरान बीस लाख नगद प्राप्त हुए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का भी चालान पुलिस के द्वारा किया गया।

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर रखते हुए असमाजिक तत्वों व अपराधियों को कड़ा संदेश देने डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बीती रात पुलिस का औचक काम्बिंग गश्त लांच कर दिया। अचानक से वायरलेस में एक आदेश चला कि सभी राजपत्रित अधिकारियों व शहरी थानेदारों को अपने अपने बल के साथ पुलिस लाइन में तुरंत ही आमद देनी है।

सभी के पहुँचने के बाद गश्त शुरू की गई। जिसमें सारे राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही शहर के सभी थानों व लाइन के अधिकारी व जवान सड़को पर उतरें। कांबिंग गश्त के दौरान रूट निर्धारित कर पुलिस टीम ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से होते हुए सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, तारबाहर चौक,मंगला चौक, नेहरू चौक महामाया चौक, रिवर व्यू, कोतवाली चौक,तेलीपारा, अग्रसेन चौक, मगरपारा चौक, इंदु चौक, राजीव गांधी चौक, राजेंद्र नगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में खत्म हुई।

काम्बिंग गश्त खत्म होने के बाद सभी राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में पॉइंट लगा कर जांच अभियान चलाया गया। जिसकी मॉनिटरिंग एसएसपी पारुल माथुर स्वयं हर पॉइंट्स में जा जा कर कर रहीं थी। इस दौरान अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गई। चौक चौराहों पर आने जाने वालों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान मैग्नेटो मॉल के सामने एक इनोवा कार क्रमांक cg 10 ax 6100 की चेकिंग में बीस लाख रुपये कैश बरामद हुए। पूछताछ मे गाड़ी किंशुक अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी क्रांति नगर का होना पाया गया। जिसे सिविल लाइन पुलिस द्वारा जब्त कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

दयालबंद चौक के पास एसएसपी की टीम ने एक टाटा जेस्ट कार क्रमांक cg 10 ag 5209 को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। जिसमे वाहन मालिक 23 वर्षीय रबदीप सिंह निवासी राजकिशोर नगर एक युवती के साथ मिला। गाड़ी से बेस बॉल के अलावा एक पिस्टल व 5 राउंड गोली भी तलाशी में मिली। जिसके बाद उसे कोतवाली थाना लाकर डिटेक्शन किया गया।

एसएसपी माथुर ने खुद ही आधी रात कोतवाली थाने में पहुँच कर युवक व युवती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि युवक के पिता का स्टील का कोई कारोबार है। वही युवती रायपुर में पढ़ाई कर रही है। वह रबदीप सिंह की गर्लफ्रैंड हैं। वह यहां उससे मिलने आई थी और उसके साथ कार मे आधी रात घूमते हुए एसएसपी की गश्त टीम के हत्थे चढ़ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button