अस्पताल की बड़ी लापरवाही, गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से बिगड़ी नवजात की हालत, मामले की जांच के लिये टीम गठित
अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां SNCU में भर्ती 9 दिन के नवजात बच्चे को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया। जिसके बाद बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक लखन सिंह ने 3 सदस्य टीम बनाकर मामले की 3 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है और वही दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।
बलरामपुर निवासी अभिषेक ने अपने 9 दिन के बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया। बच्चे के शरीर में ब्लड की कमी थी। जिसके लिए ब्लड कलेक्शन सैंपल डिपार्टमेंट ने ब्लड लेकर उसकी रिपोर्ट ब्लड बैंक को भेजी गई । जहां बच्चे का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताया गया और ओ ग्रुप के डोनर से ब्लड लेकर बच्चे को चढ़ा दिया गया।
बच्चे की दोबारा ब्लड ग्रुप की जांच की गई तो बच्चे का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव निकला। परिजनों को इस पर संदेह होने पर जब बाहर लैब से टेस्ट कराया गया तो वहां भी बच्चे का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव निकला। जबकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बच्चे को ओ पॉजिटिव ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया। इस मामले के सामने आने के बाद अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है।
हॉस्पिटल अधीक्षक ने ब्लड कलेक्शन टीम के साथ-साथ ब्लड बैंक से इसकी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही साथ इस पूरे मामले की जांच के लिए जांच टीम भी बना दी गई है। फिलहाल बच्चे का इलाज एसएनसीयू में जारी है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।