न ब्रश और न दस्ताने, सांसद ने खुद हाथों से की स्कूल की टॉयलेट साफ
मध्यप्रदेश। रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह नंगे हाथों से टॉयलेट साफ करते दिखाई दे रहे हैं। टॉयलेट साफ करने के बाद दौरान सांसद ने हाथों में दस्ताने तक नहीं पहने और न ही ब्रश का इस्तेमाल किया। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की।@narendramodi @JPNadda @blsanthosh @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @HitanandSharma pic.twitter.com/138VDOT0n0
— Janardan Mishra (@Janardan_BJP) September 22, 2022
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती तक बीजेपी सेवा पखवाड़ा चला रही है। इसी कड़ी में रीवा जिले के बालिका विद्यालय खटखरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के सांसद जनार्दन मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। स्कूल में सांसद ने देखा कि बालिका टॉयलेट गंदा है, तो उन्होंने खुद ही साफ़ करने का फैसला कर लिया। इसके लिए सांसद ने गल्व्स या फिर ब्रश का इंतजार भी नहीं किया। एक बाल्टी में पानी मंगवाया और टॉयलेट साफ करने लगे। सांसद ने हाथ से टॉयलेट को क्लीन कर साफ-सफाई रखने का संदेश दिया।
जनार्दन मिश्रा ने कहा, सभी को स्वच्छता रखनी चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। मैंने पहले भी टॉयलेट साफ किए हैं। इससे पहले सांसद जनार्दन मिश्रा ने हाथ रिक्शा चलाकर घर-घर से कचरा कलेक्शन किया और खूब सुर्खियां बटोरी थीं।