रायपुर | प्रदेश में एक बार फिर गंगाजल को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठा कसम खाने का आरोप लगाया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी करने का कसम खाए थे। लेकिन आज तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हुई है।
कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिए प्रदेश की जनता से झूठ बोली। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा है कि कांग्रेस अपने वादाखिलाफी पर जतना से माफी मांगने की बात कही है। बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। कहा है कि गंगाजल शराबबंदी के लिए नहीं उठाया था। जिस वादे के लिए कांग्रेस ने कमस खाई थी उसे 10 दिन में ही पूरा कर लिया।
कांग्रेस के इस बयान के बाद रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस गंगाजल और गीता को नकार रही है। गंगाजल का दुष्परिणाम कांग्रेस को भुगतान पड़ेगा। कांग्रेस वादा पूरा नहीं कर सकती तो माफी मांग लें।