अखिलेश यादव लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष चुने गए
अखिलेश यादव को लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. सपा के चुनाव अधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है. लखनऊ में चल रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव के ही लगातार तीसरी बार पार्टी अध्यक्ष बनने की संभावना थी.
बता दें कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर कंट्रोल को लेकर साल 2017 में अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के बीच जमकर सियासी घमासान हुआ था. तब अखिलेश यादव की सरकार में मंत्री उनके चाचा शिवपाल यादव के गतिरोध की वजह से समाजवादी पार्टी के झंडे और चुनाव चिन्ह को लेकर कानूनी लड़ाई हुई थी. कोर्ट से जीत मिलने के बाद अखिलेश यादव एक जनवरी 2017 को आपात राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर पहली बार पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के स्थान पर दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे.
इसके बाद अक्टूबर 2017 में आगरा में हुए विधिवत राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्हें एक बार फिर सर्वसम्मति से पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था. उस वक्त पार्टी के संविधान में बदलाव कर अध्यक्ष के कार्यकाल को तीन साल से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया गया था. अक्टूबर 1992 में गठित सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अब तक यादव परिवार का ही कब्जा रहा है. अखिलेश से पहले मुलायम सिंह यादव ही पार्टी के अध्यक्ष रहे.