रायपुर। उरला इंडस्ट्रीज में लगातार काफी वर्षों से रोटोकास्ट इंडस्ट्रीज लिमि. द्वारा मजदूरों के साथ नियम विरुद्ध काम किया जा रहा है, 12 घंटे ड्यूटी जो कि सरकार के गाइडलाइन एवं नियम विरुद्ध कार्य है, मजदूर पहलाद कुमार शुक्ला कंपनी में 29 वर्षों से आई.टी. आई.सीनियर इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे, एकाएक कंपनी द्वारा बिना नोटिस के 7 जुलाई 2022 को कार्य से निकाल दिया गया, कंपनी द्वारा जिस पर पहलाद कुमार शुक्ला के घर पर पारिवारिक में पालन पोषण करने में पिछले 3 महीनों से गंभीर स्थिति बनी हुई है, घर चलाना बेहद मुश्किल हो चुका है, बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं परिवार चलाना दूभर हो गया है, उनका परिवार बेहद खराब स्थिति से गुजर रहे हैं एवं इसकी शिकायत श्रम आयुक्त के पास लिखित में आवेदन भी दिया गया है परंतु 17 अगस्त 2022 व 21 सितम्बर 2022 को श्रम आयुक्त द्वारा कंपनी में फोन करके सभी दस्तावेजों के साथ 28 सितंबर को बुलाया गया, परंतु कंपनी के स्टाफ के फोरमैन प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा किसी भी दस्तावेज को नहीं लेकर श्रम विभाग में उपस्थित हो गए और फिर से अगला डेट लेकर चले गए। जिससे कि मजदूर पहलाद कुमार शुक्ला बेहद ही परेशान हो गए हैं क्योंकि आज के महंगाई के दौर पर परिवार चलाना बेहद ही मुश्किल हो रहा है, घर में वह एक अकेले हैं, जो अपने बच्चों का एवं परिवार का पालन पोषण करते हैं। इस विषय को लेकर चंदू तांडी प्रदेश प्रभारी पिछले 3 महीनों से मजदूर के संबंधित विषय को लेकर श्रम अधिकारियों के विभाग में जाकर लगातार न्याय दिलाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, अपनी पूरी टीम के पदाधिकारियों के साथ।
एवं चंदू तांडी प्रदेश प्रभारी जीने यह भी कहां है कि अगर मजदूर का जो हक और अधिकार मिलना चाहिए ,अगर उससे कंपनी वंचित रखती है तो कंपनी के गेट के सामने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे, कंपनी के गेट के बाहर जब तक मजदूर को हक न मिले एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यपाल, कलेक्टर , सीएसपी एवं संबंधित दैनिक समाचारों के जरिए मजदूर की बात को प्रशासन तक पहुंचाएंगे एवं कंपनी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे। साथ में कमल बांधे जिलाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण इंटक, राजकुमार कुर्रे जिला उपाध्यक्ष ,अनिल मार्कोस, नरेश नायक, राजेश्वरी शिवारे, रितु वर्मा, अनीता पटेल, कुसुम बंजारे आदिमौजूद रहें।
उक्त जानकारी चंदू तांडी छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वार दी गई।