देश के नए CDS की सुरक्षा बढ़ी, Z Plus कैटेगरी के जवान बने सुरक्षा कवच..
नई दिल्ली | देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग (IB) की रिपोर्ट के बाद उन्हें अब Z Plus कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। यानि अब दिल्ली पुलिस के जवान उनकी सुरक्षा में तैनात होंगे।
सूत्रों के अनुसार आईबी की रिपोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर संवेदनशील रहने की बात कहीं गई है। जिसके बाद देश की तीनों सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि सेना में करीब 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने के बाद अनिल चौहान 2021 में ही सेवानिवृत हुए हैं। उन्हें 30 सितंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है।
इससे पहले तीनों रक्षा बलों के साथ अपने पहले संचार में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सेना, नौसेना और वायु सेना को एकीकृत थिएटर कमांड के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए कहा है। भारत सरकार ने साल 2019 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद सृजित किया था। जनवरी, 2020 में तत्कालीन जनरल बिपिन रावत ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का कार्यभार संभाला था। 08 दिसंबर, 2021 को जनरल रावत के निधन के बाद से सीडीएस का पद लंबे समय से खाली था।