आरंग । आरंग विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत संकरी में नवरात्र के पावन पर्व पर मनोकामना देवी मंदिर के तत्वावधान में राज्य स्तरीय भव्य सुवा प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे सर्वप्रथम ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती व सुवा महारानी की पुजा अर्चना की तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत हुआ, जिसमे सर्वप्रथम गांव के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा सुंदर गीत में अपना प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोहा तत्पश्चात कार्यक्रम में शामिल अतिथियों का स्वागत सम्मान हुआ तत्पश्चात उतबोधन हुआ जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल सोनू साहू सयोंजक सोशल मीडिया ने उपस्थित जन मानस को हर्ष व्यक्त करते हुए कला से जुड़े बहनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया, चूंकि छत्तीसगढ़ की संस्कृति विलुप्ति के कगार पर लेकिन कला प्रेमी बहनों-भाइयों ने इसे संजोकर रखा हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल छः ग नशा मुक्ति अभियान के सह प्रभारी अनिल सोनवानी ने मंच के माध्यम से अवैध रूप से शराब के कारोबार कर रहे लोगो पर निशाना साधते हुए कहा कि नशा से शारारिक ही नही अपितू जन हानि, आर्थिक स्थिति भी खराब होती इनसे सबको बचने की सलाह और नशा ना करने की अपील करते हुए वाणी वीराम किये तपश्चात मुख्य अतिथि के रूप में शामिल श्याम नारंग ने आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कलाकरों को निरंतर आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दिए। सुवा प्रतियोगिता में पंहुचे कलाकरों को संस्कृति को और भी आगे बढने के लिए निवेदन किया प्रतिभा सबमे छिपी होती है, जरूरत इसे निखारने की होती है आज कार्यक्रम में कई क्षेत्र के प्रतिभागि पहुचे हैं जो अपनी कला के माध्यम से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को विकसित किया आयोजन टीम का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन का बधाई दिये।
कार्यक्रम में विभिन्न अंचलो के कलाकरों ने अपनी सुरमयी मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें जगमग ज्योत जले सुवा मंडली चरौदा ने बहुत ही मनमोहन रूप से प्रस्तुत कर प्रथम स्थान एवं कही देबे सुवा ला सन्देश द्वितीय व जय छत्तीसगढ़ सुवा मंडली धौराभाठा तृतीय, लोकलहर सुवा पार्टी चरौटी चतुर्थ एवं जय काली सुवा मंडली लबरा खुर्द पंचम स्थान प्राप्त किये ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्याम नारंग जिलामहामंत्री भाजपा रायपुर ग्रामीण, विशिष्ट अतिथि रामेश्वर धीवर प्रदेश उपाध्यक्ष धीवर समाज, अनिल सोनवानी प्रदेश सह प्रभारी नशा मुक्ति अभियान छ ग, नंद कुमार साहू महामंत्री तहसील साहू संघ आरंग ,संतोष धीवर,लखन साहू अध्यक्ष भाजपा समोदा मंडल, खुलेश साहू भाजयुमो अध्यक्ष समोदा मंडल, बंधू साहू महामंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग समोदा मण्डल नारायण साहू सरपंच ग्राम सकरी, भूपेंद्र साहू उपसरपंच ग्राम सकरी, भजन धीवर ग्राम सभा अध्यक्ष, के साथ समिति के श्रवण साहू ,संतलाल धीवर,भूपेंद्र धीवर, संजय साहू, रवि साहू ,छबि राम सारथी,उमेश धीवर, टिकेश्वर यादव,लोमेश यादव, गोपाल पटेल नंदी मानिकपुरी, करण यादव, ईश्वर, रोहन,अर्पण, हिमांशू, संतोष, चन्दन, कन्हैया, धनेश यादव, भागचन्द,एवं समिति के अन्य सदस्य गण के साथ बड़ी संख्या में गाँव व आसपास के लोग उपस्थित रहे।