छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: फेस्टिव सीजन में यात्रियों के लिए राहत के कोच.. ट्रेनों की बढ़ी डिमांड, 18 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच

बिलासपुर |  त्योहारी सीजन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ की सुविधा की दिक्कतें हो रही है। ऐसे में रेलवे ने 18 ट्रेनों में करीब एक माह के लिए एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी और उन्हें कंफर्म बर्थ मिलने की उम्मीद है। रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया है। इसी तरह रेलवे ने दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो एसी थ्री और दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में स्थाई रूप से एक एसी थ्री अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

कोरोना काल के दो साल बाद देश के साथ ही प्रदेश भर में उत्साह और उमंग का माहौल है। यही वजह है कि नवरात्र पर्व के साथ ही दशहरा और दीपावती के साथ ही छठ पर्व मनाने के लिए लोग तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में लगातार यात्री ट्रेनें कैंसिल होने के चलते त्योहारी सीजन में सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 250 से 350 तक पहुंच गया है। बाहर जाने वाले अधिकांश यात्री पहले से अपना टूर प्लान बनाकर बर्थ कंफर्म करा लिया है, जिसके चलते ट्रेनों में बर्थ के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

एक महीने तक सफर होगा आसान।

एक महीने तक सफर होगा आसान।

रेलवे ने दी राहत, 18 ट्रेनों में लगेंगे एक्सट्रा कोच
रेलवे ने यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सुध ली है और 18 ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार 22867/ 22868 दुर्ग-निजामुद्दीन, दुर्ग द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस, 18201/18202 दुर्ग – नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस, 18203/18204 दुर्ग – कानपुर- दुर्ग एक्सप्रेस, 18205/18206 दुर्ग – नौतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस, 18207/18208 दुर्ग – अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस, 20847/20848 दुर्ग – उदमपुर – दुर्ग एक्सप्रेस, 18213/18214 दुर्ग – अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस, 12853/12854 दुर्ग – भोपाल – दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 18241/18242 दुर्ग- अम्बिकापुर – दुर्ग एक्सप्रेस, 18756/18755 अम्बिकापुर – शहडोल – अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 18237/18238 कोरबा – अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18234/18233 बिलासपुर – इंदौर – बिलासपुर एक्सप्रेस, 20843/20844 बिलासपुर – भगत की कोठी – बिलासपुर एक्सप्रेस, 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर – बिलासपुर एक्सप्रेस, 18236/18235 बिलासपुर – भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस, 18247/18248 बिलासपुर- रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस, 18239/18240 कोरबा- इतवारी- कोरबा एक्सप्रेस, 12856/12855 इतवारी- बिलासपुर – इतवारी एक्सप्रेस में एक्सट्रा कोच लगाए जाएंगे।

ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी डिमांड तो रेलवे ने एक्सट्रा कोच से कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने किया प्रयास।

ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी डिमांड तो रेलवे ने एक्सट्रा कोच से कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने किया प्रयास।

दो एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थाई कोच
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर सुविधा व एसी थ्री कोच में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी में दो अतिरिक्त स्थायी कोच और 18213/ 18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा1नवंबर से दुर्ग से छूटने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस और 2 नवंबर से निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में उपलब्ध रहेगी। इसी तरह 6 नवंबर से दुर्ग से छूटने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस और 7 नवंबर से अजमेर से छूटने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में एक्सट्रा कोच उपलब्ध रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button