आरंग। महाअष्टमी के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्षय में सोमवार को ग्राम पंचायत देवरी में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, सरपंच उषा देवी साहू ने तिलक लगाकर शाल, श्रीफल, व तुलसी माला पहनाकर कर आशीर्वाद लेकर भावना व्यक्त किया, तुलसी की माला हमारी संस्कृति से जुड़ी है भारतीय परंपरा और हिंदू संस्कृति का मुख्य हिस्सा है, इसे गले में धारण करने से मन शांत व शरीर निरोगी रहता है।
पौराणिक कथा में तुलसी की माला धारण करने से व्यक्ति को बैकुंठ धाम की प्राप्ति का उल्लेख मिलता है इस कारण बुजुर्गों का सम्मान तुलसी की माला पहनाकर किया गया इस अवसर पर श्रीमती केसरीमोहन साहू ने कहा कि बुजुर्ग ही हमारे परिवार की धरोहर है, हमें इन्हें प्रेम पूर्वक सेवा भाव से घर में रखना चाहिए और उनके जीवन के अनुभव से अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहिए । डॉ गोविंद साहू ने हमेशा वृद्धजनों का सलाह लेना एवं उनके मार्गदर्शन से समाज व परिवार को इस नई दिशा प्रदान करने की बात कही ,समारोह में गांव के बुजुर्ग 80 वर्षीय मां श्रीमती दसमत बाई एवं उनके पुत्र चुन्नू राम साहू , मां और पुत्र का एक साथ सम्मान किया एवं गांव के 152 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर श्रीमति केसरी मोहन साहू सभापति महिला बाल विकास विभाग जिला रायपुर ,गोविंद साहू सदस्य जनपद पंचायत आरंग, श्रीमती उषा देवी साहू सरपंच, ग्राम पंचायत देवरी दिनेश चन्द्राकर उपसरपंच जितेंद्र कुमार , टुकेसवर,श्रीमती इंद्राणी ललिता ,पुष्पा, पूर्णिमा, (पंचगण) बिसौहा राम साहू सेवानिवृत्त शिक्षक, शिवकुमार साहू (सचिव) दिनेश निषाद (रो.सा.) सत्यार्थ प्रकाश (सरपंच प्रतिनिधि )वरिष्ठ जनों में छबीराम साहू ,भूषण गिरी गोस्वामी, किशनलाल ,धनसिंह साहू ,अनंत राम, अशोक कुमार ,सुंदरलाल ,गणपत लाल ,मनोहर लाल,इतवारी, श्रीमती सत्या बाई चन्द्राकर, राम बाई साहू, पूना बाई, शुकवारो, बिरझा,पुन्नी, सामबती, सुरतिया, पंचबती एवं अन्य बुजुर्गों के साथ गांव में प्रथम बार होने वाले इस कार्यक्रम को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।