दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, 7 लोगों की मौत 40 लापता…
कोलकाता \ पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है। यहां माल नदी में प्रतिमा विसर्जन करने गए 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 जने लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, माल नदी में जल प्रवाह बढ़ने से यह हादसा हुआ। जलपाईगुड़ी के एसपी देवर्षि दत्ता ने बताया कि तेज बहाव के कारण कई लोग नदी में फंस गए और कई बह गए। 7 लोगों के शव निकाले गए हैं। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा तैनात कर दी गई है। बचाव कार्य जारी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। PM मोदी ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने एक वीडियो ट्वीट किया है। जिसमें लोग बहाव से अपनी जान बचाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा- भीषण घटना। जलपाईगुड़ी के मालबाजार माल नदी में विसर्जन के दौरान करीब 30 से 40 लोग लापता हो गए।