रायपुर | गुजरात में चल रहे 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास रहा । छत्तीसगढ़ की रहने वाली आकर्षि कश्यप ने वूमेंस सिंगल बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में मालविका बनसोड को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है ।
आकर्षि कश्यप दुर्ग की रहने वाली है. वहीं फाइनल में हार के कारण मालविका को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा । इन दोनों ही खिलाड़ियों का संबंध छत्तीसगढ़ से है।
आकर्षी कश्यप दुर्ग की रहने वाली हैं और शुरुआती ट्रेनिंग उन्होंने संजय मिश्रा से प्राप्त की। वहीं मालविका महाराष्ट्र की रहने वाली है लेकिन पिछले 6 सालों से वह रायपुर में संजय मिश्रा से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है ।
इन दोनों खिलाड़ी की उपलब्धि को लेकर बैडमिंटन कोच संजय मिश्रा का कहना है उन्हें बेहद खुशी तब होगी जब यह दोनों खिलाड़ी रायपुर भिलाई या छत्तीसगढ़ के बजाय भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पदक जीतेंगी । प्रदेश के दूसरे बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।