रायपुर | रायपुर पुलिस ने आज दिन में ही पोस्टर जारी कर लोगों से ऐसे अफवाहों से बचने की सलाह दी। बच्चा चोरी की अफवाहों के बीच हो रही मारपीट की घटना को लेकर रायपुर पुलिस ने पोस्टर प्रसारित कर सबको ऐसे अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इधर, इस बीच रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में ऐसी ही अफवाहों के चलते भीड़ ने एक युवक की पिटाई कर दी।
इस प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि बीते लगभग पखवाड़े भर से छत्तीसगढ़ में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते ऐसे संदिग्धों की पिटाई हो रही है। दुर्ग जिले में तीन साधुओं की पिटाई के बाद इस विषय को लेकर अन्य जिलों की पुलिस भी सतर्क हो गई है।
वहीं दोपहर में ही गोलबाजार में खरीदी करने गए बाल संरक्षण गृह की महिला अधिकारी को बच्चा चोर समझकर लोगों ने घेर लिया था। इसी बीच डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की पिटाई भी कर दी गई।
जानकारी के अनुसार लाखेनगर का रहने वाला साजिद खान नामक युवक अपने दोस्त के साथ डीडी नगर क्षेत्र गया था। इस दौरान बच्चों को बांटी(कंचा) खेलता देख वह भी खेलने लगा। तभी स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर के संदेह में उसकी पिटाई कर दी।