रेलवे ने फिर रद्द की 130 ट्रेनें, देखें लिस्ट कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं कैंसिल…
नई दिल्ली | भारतीय रेल ने रविवार को कुछ वजहों से 130 से अधिक ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मेंटीनेंस से जुड़े काम और सुरक्षा के मद्देनजर इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव शामिल हैं. रेलवे के अलग-अलग जोन में चलने वाले रखरखाव के कार्यों के बारे में एक नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 9 अक्टूबर को चलने वाली 131 ट्रेनों में 9 गाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल किया गया है जबकि 59 आंशिक तौर पर रद्द हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें पुणे, कानपुर, भटिंडा, लखनऊ, वाराणसी, दिल्ली और अन्य स्थानों से चलने वाली गाड़ियां हैं.
रद्द ट्रेनों की लिस्ट-
01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01885 , 01886 , 02132 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 04181 , 04182 , 04194 , 04551 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05010 , 05031 , 05032 , 05091 , 05092 , 05366 , 05453 , 05454 , 05459 , 05460 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06663 , 06664 , 06977 , 07458 , 07461 , 07576 , 07795 , 07906 , 07907 , 09089 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09144 , 09159 , 09175 , 09176 , 09349 , 09350 , 09391 , 09392 , 09393 , 09394 , 09395 , 09396 , 09483 , 09484 , 09570 , 10101 , 10102 , 11039 , 11040 , 11042 , 12114 , 13309 , 13310 , 13344 , 13345 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 19405 , 19406 , 20927 , 20928 , 20948 , 20949 , 22140 , 22152 , 22171 , 31411 , 31414 , 31711 , 31712 , 33742 , 33743 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 93015 , 93024
अगर आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल है तो सफर से पहले रेलवे के कॉल सेंटर से पूरी जानकारी ले लें. रेलवे से यह जानाकारी प्राप्त कर लें कि आपकी ट्रेन पूरी तरह से रद्द है या आंशिक तौर पर. इससे आप बेवजह की परेशानी से बच सकते हैं.
कैसे चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट
indianrail.gov/mntes पर विजिट करें और यात्रा की तारीख को सेलेक्ट करें
स्क्रीन के ठीक ऊपर लिखे एक्सेप्शनल ट्रेन को सेलेक्ट करें
कैंसिल्ड ट्रेन विकल्प पर क्लिक करें
फुली, पार्शियली (आंशिक) को सेलेक्ट करें. इससे ट्रेन का टाइम, रूट और अन्य जानकारियां मिलेंगी
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेल यात्री एक बात ध्यान रखें कि आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए टिकट ऑटोमेटिक रद्द कर दिए जाएंगे और यात्री के खातों में रिफंड का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें रिफंड लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.