रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने गरियाबंद जिले के थाने में पुलिस जवान द्वारा आत्महत्या के मामले की जांच की मांग की है। इससे पूर्व भी करीब 45 दिन पहले इसी थानें एक उप निरीक्षक ने थाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस तरह से एक साथ दो मामले का समाने आना कई सवालों को जन्म देता है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पुलिस के हितों की रक्षा की बात अपने घोषणा पत्र में करने की बातें करते हैं। लेकिन जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है। इस पूरे मामले की एक जांच दल गठित करके जांच किया जाना चाहिये ताकी मामले से पूरी तरह से पर्दा उठ सकते।