रायपुर। माना में नवपदस्थ सी एस पी कल्पना वर्मा के अगुवाई में आरंग थाना अमला ने लखौली शराब भट्ठी से मोटरसाइकिल में 236 पौव्वा शराब ले जाते दो कोचियों को रंगे हाथ दबोचा । आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैर जमानतीय अपराध के आरोप में रीवा ( थाना मंदिरहसौद ) निवासी 33 वर्षीय विनोद कुमार नौरंगे व असौंदा ( थाना खरोरा ) निवासी 28 वर्षीय फलेश्वर पाल को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया ।
मुखबिर से सूचना मिलने पर रायपुर – आरंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखौली डामर प्लांट के पास लखौली से आरंग की ओर जा रहे मोटरसाइकिल नंबर सी जी 04 – एन क्यू – 5929 को बीते कल दिन ढलते – ढलते घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी लेते हुये आरक्षक ऋषि पटेल , रविशंकर साहू व प्रजापति ने सी एस पी की अगुवाई में इन्हें पकड़ा । मोटरसाइकिल को फलेश्वर चला रहा था व विनोद पीछे बैठा था । मोटरसाइकिल में नीले व भूरे रंग के बैग में 25966 रूपये कीमत की कुल 236 पौव्वा शराब निकला । बतलाया जाता है कि इनके द्वारा भट्ठी से शराब लेकर ग्रामों के कोचियों तक पहुंचाया जाता था ।