आरंग। रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे आज आरंग ब्लॉक में शुरू हो रहे हैं ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण करने ग्राम कोसरंगी और लखौली का दौरा किया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने आज लखौली में बनने वाले ग्रामीण औद्योगिक पार्क और गौठान का निरीक्षण किया। 2 करोड रुपए की लागत से लगभग 3 एकड़ भूमि में स्थापित पार्क में बेकरी,पापड़ और हैचरी से महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा। इस दौरान उन्होंने समूह की दीदीयों से चर्चा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा नरवा कार्य की प्रगति की जानकारी लेने ग्राम बेनीडीह और गुदगुदा भी गए और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
ज्ञात हो 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरंग विकासखंड के ग्राम लखौली और कोसरंगी में शुरू होने वाले महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीज पार्क का वर्चुअल शुभारंभ किया था। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने व बिहान समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के छत्तीसगढ़ सरकार का यह सार्थक पहल और महत्वकांक्षी योजना है जिसको लेकर कलेक्टर ने यह आज दौरा किया।
दौरे में जिला पंचायत सीईओ आकाश चिकारा, आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा,आरंग सीईओ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे