छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने डीईओ से की मुलाकात…पदोन्नति के विषय पर हुई चर्चा
जशपुरनगर:-
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जशपुर के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी से मुलाकात की और बुके भेंट कर स्वागत किया। शिक्षकों ने डीईओ साहिबा को स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा शिक्षकों की मांग को लेकर अवगत कराया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा करते हुए बताया कि जशपुर जिला में एलबी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया आज तक पूरी नहीं हुई है। पारदर्शितापूर्वक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने की मांग गई हैं ताकि पदोन्नति के लिए शिक्षकों को इंतजार करना न पड़े। समय रहते उन्हें शासन के योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही प्राथमिकता से और पारदर्शितापूर्वक पूरी की जाएगी। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना करना न पड़े। सभी शिक्षक संतुष्ट रहें।
प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महानन्द सिंह, मनोज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मो.अफरोज खान समेत काशीराम पटेल शामिल रहे।