वन वाटिका के झाड़ियों में एक दंतैल हाथी का मिला शव,वन मंडल अधिकारी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
बलरामपुर
जिले के रामानुजगंज स्थित वन वाटिका के झाड़ियों में एक दंतैल हाथी का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पर जिले के वन मंडल अधिकारी सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
जिस जगह पर दंतैल हाथी की मौत हुई है वह क्षेत्र पहाड़ी नुमा है, तो कहीं ना कहीं हाथी पहाड़ी चढ़ते वक्त नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई हो या फिर प्राकृतिक मौत भी हो सकती है। हालांकि इस पूरे मामले में वन विभाग की टीम बारीकी से जांच कर मौत के मामले का पता लगाने का प्रयास कर रही है
वन मंडलाधिकारी विवेकानंद झा ने कहा कि पीएम होने के बाद ही यह स्पष्ट किया जा सकता है कि हाथी की मौत कैसे हुई है। बीते कई दिनों से यह देखा जा रहा है कि इस क्षेत्र में हाथियों का आवागमन काफी बढ़ गया है और रहवासी क्षेत्रों में हाथी घुस रहे हैं। उक्त हाथी की मौत भी शहर से काफी नजदीक हुई है