CG Crime: राजधानी के गंज में पुलिस की दबिश,नशीली टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। राजधानी के गंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चूनाभट्ठी अंडरब्रीज के पास दबिश देकर नशीली टेबलेट के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1200 नग नाईट्रोटेन टेबलेट, 600 नग लोमोटिल टेबलेट, 240 नग स्पास्मों टेबलेट, नकदी 3 हजार रूपए तथा बाइक जब्त किया है।
बता दें कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत चूनाभठ्ठी स्थित अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहा है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दीपक राव 23 वर्ष निवासी विकास नगर गुढ़ियारी रायपुर का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा दीपक राव की तलाशी लेने पर उसके पास नाईट्रोटेन, लोमोटिल एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में दीपक राव से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उसके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था।
जिस पर आरोपी दीपक राव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर दीपक राव द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को पिथौरा महासमुंद निवासी मनोज बंसल 55 वर्ष जो मेडिकल दुकान का संचालक है, के पास से लाना बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा पिथौरा महासमुंद रवाना होकर मनोज बंसल के बंसल मेडिकल स्टोर में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान दुकान में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा मनोज बंसल से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने या बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1200 नग नाईट्रोटेन टेबलेट, 600 नग लोमोटिल टेबलेट, 240 नग स्पास्मों टेबलेट, नकदी 3 हजार रूपए तथा बाइक जब्त किया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।