नेशनल/इंटरनेशनल
इस बार दिवाली पर बारिश होने के आसार,मौसम विभाग ने दी चेतावनी…
भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किये गए ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस बार दिवाली पर भी मौसम आपकी मस्ती का मजा खराब कर सकता है। यानी मौसम विभाग ने दिवाली के दिन भी बारिश होने की संभावना जताई है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कहा है कि इस बार दिवाली पर बारिश होने के आसार हैं। IMD ने बताया कि अंडमान सागर के ऊपर चक्रवात बन रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अंडमान सागर के ऊपर बन रहे इस चक्रवात के लिए चेतावनी जारी की है। बताया गया कि इस दिवाली प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा MP के पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और पश्चिमी हिस्से में ठंड बढ़ेगी।