मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शरू,इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल का किया शुभारंभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल का शुभारंभ किया है।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में सीएम प्रोग्रेस रिपोर्ट ले रहे हैं। लंबे समय बाद यह बैठक हो रही है। इससे पहले कलेक्टर्स कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने जिले स्तर पर विकास कार्यों की रिपोर्ट ली थी और सभी कलेक्टरों को टास्क दिया था। इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि शुक्रवार को हुई पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की पहली बैठक में कई तरह की बातें आई थीं। इसमें राज्य सरकार की योजनाओं और उसके ग्राउंड लेवल पर कार्यान्वयन के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव शामिल हैं।
सीएम बघेल धान ख़रीदी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष नमी का प्रतिशत 17 प्रतिशत से कम होना चाहिए। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। जानकारी के अभाव में किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सीएम ने कहा, मुख्य सचिव के नेतृत्व में प्रभारी सचिव, कलेक्टर मुस्तैद रहें। बारिश के कारण धान कटाई पूरे तरीक़े से शुरू नहीं है। समिति स्तर पर 1 नवंबर को किसानों की बैठक ली जाए। किसानों से धान आवागमन की प्लानिंग समिति स्तर पर करें। धान को सुखा कर लाने के लिए किसानों को जागरूक करें ताकि उन्हें परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने मिल पंजीयन में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।
निगम-मंडलों में नियुक्तियां आज
सरकार के निगम-मंडलों में जल्द नियुक्तियां हो रही है। नियुक्ति आदेश थोड़ी देर में जारी होने की संभावना है। बताया गया कि दो सौ से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्तियां हो सकती है।