सुआ नृत्य को प्राथमिकता देते हुए सभी संस्कृतिक मंचो में शामिल करना चाहिए : वेदराम मनहरे
खरोरा।
सुआ नृत्य छत्तीसगढ़ की संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और उस संस्कृति को हमें सहेज कर रखने की जरूरत है यह बातें खरोरा के अंतर्गत ग्राम घिवरा के महामाया चौक में आयोजित सुआ नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कही।
सुआ नृत्य प्रतियोगिता में पहुंचे सांसद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से हमारी संस्कृति की छवि और भी बेहतर होती है।सुआ नृत्य प्रतियोगिता में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे नशा मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मन हरे ने कहा कि कांग्रेस सरकार को सुआ नृत्य को भी प्राथमिकता देते हुए सभी संस्कृतिक मंचो में शामिल करना चाहिए वही सुआ नृत्य प्रतियोगिता शासन स्तर पर जारी कर सभी सुआ नृत्य दल को सम्मान और पुरस्कार देना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति सुरक्षित और संरक्षित हो सके । उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुआ नृत्य के साथ अन्य जितने भी प्रकार के छत्तीसगढ़ के कलाकार हैं जिससे हमारी संस्कृति की पहचान बनती है और हमारी संस्कृति की छटा बिखरती है ऐसे कलाकारों और उनकी कलाओ का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार और शासन स्तर पर इनके हुनर को आगे लाना चाहिए जिससे इन सभी कलाकारों का अपने-अपने क्षेत्रों में ही सम्मान हो सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद माननीय सुनील सोनी एवं अध्यक्षता माननीय देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक, धरसींवा विधानसभा ने की। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, विहिप (धर्म प्रसार), सोना वर्मा सदस्य जि.पं. रायपुर, अनिल सोनी अध्यक्ष न.पं. खरोरा, नरेंद्र सिंह ठाकुर जी मंडल अध्यक्ष भाजपा खरोरा, सीताराम यादव जी सेवानिवृत्त व्याख्याता, मिथलेश साहु जी अध्यक्ष सरपंच संघ तिल्दा एवं सरपंच ग्रा.पं. परसदा(क), आयुष वर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल खरोरा, उर्मिला उमेश वर्मा सरपंच ग्रा.पं. घिवरा, दिलराज छाबड़ा संयोजक बजरंग दल खरोरा प्रमुख, संजीत मिश्रा, शेखर यादव , लखन साहू , रोशन चंद्राकर संजीव देवांगन , दुलेश साहू , परस नायक जी, सुनील नायक , पंचूराम यादव , यशवंत वर्मा , खुलेश साहू की भी विशेष उपस्थिति रही।