भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हराया,सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर ली
एडिलेड के ओवल मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर ली है. भारत की ओर से कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजों ने भी कहर बरपाया.
कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत ने 20 ओवर में 184 रन बनाए हैं. इस मुकाबले में एक बार फिर रन मशीन का बल्ला जमकर बोला. विराट ने 64 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं के एल राहुल भी आज फार्म में वापसी करते हुए 50 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास ने तूफानी पारी खेलते हुए 27 गेंद में 60 रनों की पारी खेली. जब तक लिटन पिच में मौजूद थे टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बने हुए थे, लेकिन केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो ने उन्हें पवेलियन का रास्सा दिखा दिया. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज को पिच में जमने का मौका नहीं दिया.
भारत की ओर से एक बार फिर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बेहद अहम मुकाबले में 2 विकेट झटक कर मैच पलट दिया. वहीं पांड्या ने भी अपनी आलराउंड परफार्मेंस से 2 विकेट अपने नाम किए. साथ ही मोहम्मद शमी ने भी 1 विसकेट अपने नाम कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया.