कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने किया बीजेपी सहप्रभारी नितिन नबीन का पुतला दहन
रायपुर। प्रदेश भाजपा सहप्रभारी नितिन नबीन द्वारा छत्तीसगढ़िया वाद और मूर्ति वाले बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ हैं। कांग्रेस ने नितिन नबीन के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।प्रदेश में युवा कांग्रेस ने भी नितिन नबीन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पलक वर्मा,सहप्रभारी राष्ट्रीय सचिव इक़बाल गरेवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश में युवा कांग्रेस द्वारा सभी जिलों में सहप्रभारी नितिन नबीन का पुतला दहन किया गया।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर जिला ग्रामीण द्वारा जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर के नेतृत्व में मंदिरहसौद में नितिन नबीन का पुतला दहन किया गया।इस दौरान सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सबको पता है भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़िया लोगो के साथ क्या हुआ है।भाजपा में छत्तीसगढ़ के लोग सिर्फ पार्टी का झंडा लगाने का काम करते है।भाजपा में बाहरी लोगों का दबदबा है तभी नितिन नबीन ऐसे बयान दे रहे हैं। उनके बयान से भाजपा के शीर्ष नेताओं की बोलती बंद हो गई हैं।भाजपा का चरित्र शुरू से ही छत्तीसगढ़ विरोधी रहा है, 15 सालों तक सत्ता में रही भाजपा ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को लेकर ओछी मानसिकता रखी और छत्तीसगढ़ के लोगों को हेय के दृष्टि से ही देखा है लेकिन आज जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ की का मान बढ़ा रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट में मरोड़ उठ रही है।
छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा तो दूर एक आधिकारिक चित्र भी न बनवा सके लेकिन आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने हम छत्तीसगढ़ियों की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 22 सालों बाद पहली बार स्थापित की तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है, भाजपा सहप्रभारी नितिन नवीन का बयान उनके छत्तीसगढ़ विरोधी होने पर मुहर लगाता है।
पुतला दहन के दौरान ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नप. मंदिर हसौद ,राजेश बारले प्रदेश सचिव,शुभांशु साहू अध्यक्ष आरंग विधानसभा,अंकित वर्मा अध्यक्ष धरसींवा,प्रियंका उपाध्याय उपाध्यक्ष जिला,समीर गोरी पार्षद,सूरज सोनकर,प्रेमनारायण मिश्रा,सुशील बांधे,आदित्य वर्मा,सत्येंद्र चेलक,प्रीति मिश्रा,उपेंद्र भारती,कृष्ण साहू,गोपेन्द्र वर्मा,महेंद्र चंद्राकर,सूरज शर्मा,सादिक बैलिम,रशीद खान,मिराज खान,अनुज मिश्रा,बलराम सोनवानी,हेमा कुर्रे,सुनील डहरिया,टिकेश्वर गिलहरे,जितेंद्र चतुर्वेदी,अवधेश मिश्रा,मिथलेश पटेल,अखिल मिश्रा,देवेंद्र साहू,शत्रुघ्न रात्रे,प्रणय बांसवार,तरुण मिश्रा,मनोज सोनकर,भूषण बघेल,कमल कन्नौजे,विकास चौहान,राजा धीवर सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।