एनएसयूआई के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने सरगुजा संभाग के मुख्य अभियंता का किया घेराव
सरगुजा संभाग के मुख्य अभियंता का एनएसयूआई के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने किया घेराव। दरसअल अंबिकापुर के सर्किट हाउस में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने डब्बे में बालू और अन्य सामग्रियों को लेकर अंबिकापुर के सर्किट हाउस पहुंचकर घेराव किया. इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने ई रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को काम देने की बात कही गई थी।
लेकिन अब तक बेरोजगार युवाओं को अब तक किसी तरह का काम नहीं दिया गया है. वही अंबिकापुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूल के गुब्बारे से राहगीरों को आने-जाने में परेशानियों को लेकर भी शिकायत की गई।
जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान होने की बात कही है. लिहाजा अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाता है तो आने वाले दिनों में ईएनसी रायपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा।