भरत देवांगन शासकीय विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्काउट गाइड व एमिटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
खरोरा|
सोमवार को ग्राम खरोरा में भरत देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा स्काउट गाइड व एमिटी यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में 77 यूनिट रक्त का संकलन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम थे अध्यक्षता आलोक चंद्राकर उपाध्यक्ष राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड छ ग शासन व विशिष्ट अतिथि अरविंद देवांगन ,ईश्वरी प्रसाद देवांगन, सौरभ शर्मा, संतोष अग्रवाल, राजेंद्र चंद्राकर थे।इस अवसर पर 77 लोगोँ ने रक्तदान किया।जिसमें देवेंद्र सिंह ने 104 वी बार रक्तदान किया।इस कार्यक्रम में मेकाहारा रायपुर की रक्तदान टीम जिसमें डॉ कविता स्वामी, सब्बीर खां स्टेट कैम्प प्रभारी ,सुलटा विश्वासMSW,राकेश शर्मा, राकेश बंजारे, शादाब खान, लक्की सिन्हा, अशोक कुमार,डॉ पूर्वीक चौहान का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने कहा कि मैंने जीवन में अनुभव किया है कि अकस्मात रक्त की जरूरत पड़ती है, तो हमें कितनी परेशानियां आती है।अतः सदैव रक्त का कलेक्शन जरूरी है।ताकि वक़्त में जरूरत मंद को रक्त की आपूर्ति हो सके।रक्तदाताओं का इस अवसर पर प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।विशेष सहयोग प्रोफेसर डॉ प्रसन्ना शुक्ला एमिटी, रजनी मिंज ,हरीश देवांगन ,शाहिना परवीन, डॉ नीरज चौहान, डॉ अमीन खान ,डॉ पूर्वीक चौहान का रहा।विद्यालय की ओर से रक्तदान करने वाले रजनी मिंज प्राचार्य, हरीश देवांगन उपप्राचार्य, व्याख्याता पुरषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, डोमार यादव, रीता रानी वर्मा, चमेली खरे, जगदेव बंजारे, निरूपा साहू, प्रेरणा शर्मा, आशीष दुबे थे।साथ ही विकास ठाकुर , जोनी डहरिया,उमेश वर्मा,पंकज चौहान,संजय वर्मा, संतोष वर्मा प्रधानपाठक, उमेंद्र देवांगन, रिखी देवांगन, पवन सिन्हा, चोवा देवांगन, कामदेव देवांगन, कीर्ति dixit, प्रताप सेन, उन्नति, प्रियांश, मानव दत्ता आदि।एमिटी के रासेयो स्वयं सेवक, विद्यालय के रासेयो स्वयं सेवक व स्काउट गाइड के स्वयंसेवक का भरपूर सहयोग मिला।