रायपुर

राज्यपाल अनुसुईया उइके श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में होंगी शामिल

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके आज यानि 9 नवंबर 2022 को दोपहर 12:30 बजे रायपुर के दही हांडी मैदान गुढ़ियारी में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी। रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन दही हांडी मैदान ,हनुमान मंदिर श्रीनगर रोड गुढ़ियारी रायपुर में आज से 13 नवंबर 2022 तक प्रस्तावित है, कार्यक्रम में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था की गई है. 01. दुर्ग -भिलाई -राजनांदगांव की ओर से आने वाले श्रद्धालु टाटीबंध चौक से होते हुए होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें। 02. कांकेर -धमतरी -राजिम की ओर से आने वाले श्रद्धालु पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 1 होते हुए टाटीबंध चौक – होटल पिकाडली के बाजू से कोटा रोड में विवेकानंद विद्यापीठ के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें। 03. आरंग- महासमुंद की ओर से आने वाले श्रद्धालु तेलीबांधा -आनंद नगर चौक -केनाल रोड -मरही माता चौक-फाफाडीह चौक- बिलासपुर रोड- खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए -डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें। 04. साजा- बेरला- उरला की ओर से आने वाले श्रद्धालु रिंग रोड नंबर 2 रिलायंस पेट्रोल पंप चौक से होते हुए गोंडवारा मार्ग -ओवरब्रिज के बाई ओर रास्ते से गुढ़ियारी मार्ग- अंबेडकर चौक से पहले चिरकुटी माता मंदिर के सामने बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें। 05. बिलासपुर -सिमगा -धरसीवा की ओर से आने वाले श्रद्धालु भनपुरी तिराहा -खमतराई बाजार- खमतराई ब्रिज से यू टर्न लेकर डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान में बनाए गए कार पार्किंग में अपनी वाहन पार्क करें । 06. दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग व्यवस्था:- दोपहिया से आने वाले श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल के पास मारुति मंगलम भवन के किनारे बनाए गए दो पहिया पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button