हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरू
शिमला: हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. प्रदेश भर में बनाए गए 7,881 मतदान केंद्रों में सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
बता दें कि हर मतदान केंद्र पर एक ईवीएम स्टैंड बाई रहेगी। अगर ईवीएम में कोई खराबी आती है तो उसे बदला जा सकेगा। वहीँ चुनाव में होने वाली किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर 1800-332-1950 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। यह नंबर 24 घंटे काम करेगा। इसके अलावा जिलों के लिए 1950 टोल फ्री नंबर रहेगा। इससे पहले जिलों का एसटीडी कोड लगाना होगा।
आदर्श मतदान केंद्रों में रहेगी ऐसी सुविधा
– आदर्श मतदान केंद्रों में प्राथमिक उपचार की होगी सुविधा
– मतदान कर्मियों और एजेंटों के लिए बैठने की होगी व्यवस्था
– मतदान केंद्रों में स्थापित होंगे सांकेतिक बोर्ड
– मतदाताओं के स्वागत के लिए लालकालीन और पुष्प भेंट होंगे
– शौचालय की होगी व्यवस्था
– मतदान केंद्र पर क्रैच की होगी सुविधा