तोता गुम होने के बाद वापस आया तो मालिक खुशी से झूम उठे, 11 हजार रुपए का इनाम तक रखे थे….
रायपुर। राजधानी में एक शख्स अपने पालतु तोते के गम में परेशान हुआ। करीब एक सप्ताह तक वो जगह-जगह तोता ढूंढता रहा। मुहल्ले में सभी घरों में पूछताछ की। तोता, जिसे वाे अपना दोस्त मानते थे उसके जाने से उदास हुए। मगर अब इनकी खुशियां लौट आई हैं।
तोता लौट आया है। तोता इनके दिल के इतने करीब था कि इसे ढूंढकर देने वाले को 11 हजार रुपए का इनाम तक देने का एलान कर दिया था। मामला शहर के विवि विहार कॉलोनी का है। यहां अपने परिवार के साथ घनश्याम विश्वकर्मा रहते हैं। 6 नवंबर को इनका पालतू तोता उड़कर कहीं चला गया। दिन भर ये तोते का इंतजार करते रहे। तोता नहीं आया तो अखबार में इश्तहार छपवाकर 11 हजार रुपए के इनाम देने की घोषणा की।
इसके बाद इनके नंबर पर लोगों ने खूब सारे फोन कॉल किए, तोतों की तस्वीरें भेजी मगर कोई भी इनके तोते के बारे में नहीं बता सका था। घनश्याम मोटर मैकनिक इंजीनियर हैं। घनश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि वो तोते को फाफाडीह के बाज़ार से तब लेकर आए थे जब उनके बच्चे बेहद छोटे थे।