ग्राम बेमता में हितग्राहियों को कीड़ा लगा चावल किया जा रहा वितरण
रिपोर्ट – रवि कुमार तिवारी।
तिल्दा नेवरा
तिल्दा नेवरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बेमता में हितग्राहियों को दिए जाने वाले चावल में कीड़ा लगा हुआ है। जिसे जवाबदार की अनदेखी के कारण आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हितग्राहियों को कीड़ा लगा हुआ चावल दिया जा रहे हैं जो वर्तमान की बहुत बड़ी घटना है इससे आम नागरिक के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ेगा जिससे लोगो की जान भी जा सकती है इस पर शीघ्र रो और जिम्मेदार पर कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे खाद्य पदार्थ जो मानव जीवन का अभिन्न अंग है के साथ चंद रुपयों के लिए लोगो के जीवन से खिलवाड ना हो । गांव के युवा पोषण साहू ने बताया कि गरीबों को दिए जाने वाले चावल में कीड़ा लगा हुआ है। जिसे गरीब खाने को मजबूर हैं।राशन वितरण प्रणाली की यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है आज हम कोरोना जैसे महामारी से तो निकल गए पर कुछ मतलबी लोगो के ऐसे सोच की महामारी से कब निकलेंगे ये सोचने वाली बात है . जहां गरीबों को बांटे जाने वाले राशन के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है.गरीबों को कीड़े लगा चावल दिया जा रहा है. या चावल के नाम पर कीड़ा परोसा जा रहा है ये चावल इंसानों को तो क्या बल्कि जानवरों को खिलाने लायक नहीं है.स्थानीय प्रसासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए जिससे ऐसी घटना भविष्य मे घटित ना हो जहा भी चावल वितरण हुवा है उसे संज्ञान मे लेकर वापस करे जिससे लोगो का स्वास्थ्य ठीक रहे और यह चावल जिस संस्थान या मिल से आबँटित हुवा है उस पर कड़ी कार्यवाही हो