जी 20 समिट में शामिल होने आज इंडोनेशिया जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडोनेशिया में जी 20 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उन्हें भारत की विकसित जी 20 प्राथमिकताओं पर जानकारी देंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को पीएम मोदी की बाली यात्रा से पहले ये जानकारी दी। विदेश सचिव क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी बाली शिखर सम्मेलन के दौरान इन विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय जुड़ाव के प्रमुख तत्वों की समीक्षा करेंगे।
17वीं G-20 शिखर सम्मेलन भारत के लिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 1 दिसंबर से शुरू होने वाले एक साल के लिए G-20 की अध्यक्षता भारत करेगा। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान, हिंदुस्तान, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। जी-20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी। G- 20 शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका समेत अन्य देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। इस दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श होने की उम्मीद है। इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा। भारत अगले अध्यक्ष के रूप में वैश्विक हित के मुद्दों को एक बड़ी आवाज देने की कोशिश करेगा। इसके साथ ही जी-20 एजेंडा को आगे बढ़ाएगा।
पीएम मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ ही दुनिया के 10 देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसमें सबसे अहम मुलाकात ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से होने वाली मुलाकात है। इस बैठक से भारत को काफी उम्मीदें हैं। वहीं चीन के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात होगी या नहीं ये अभी तक तय नहीं है। 45 घंटे के अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पीएम मोदी के स्वागत के लिए बाली में विशेष तैयारी की गई है। पीएम मोदी 15 नवंबर को भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे।