इंटक जिलाध्यक्ष कमल बांधे ने किया जल्द ब्रेकर बनाने की मांग
खरोरा। ग्राम बंगोली के बस स्टैंड एवं माइनिंग ऑफिस मुरा मोड़ के पास रायपुर बलौदा बाजार रोड में प्रतिदिन कुछ न कुछ दुर्घटना होते रहता है स्कूली बच्चों और आंगनबाड़ी के नौनिहालों के साथ ही ग्रामीणों यात्रियों का रोड पार कर आना जाना हमेशा लगा रहता है, व्यस्त मोड़ एवं रोड होने के कारण बिना रुके फुल स्पीड में बड़े-बड़े वाहने गुजरते रहते है जबकि सबको पता है कि बस स्टैंड होने के कारण एवं रहवासी घनी आबादी क्षेत्र के कारण लोगों का रोड पार कर आना जाना रहता है इसके बावजूद आंख मूंदकर फुल स्पीड में वाहनों का आवागमन से दुर्घटना लगातार जारी हैं अभी 1 महीने पूर्व लगभग 30 से 35 मवेशी वाहनों की ठोकर से मृत हुए हैं कुछ दिन पूर्व ग्राम निलजा के 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुआ है, सैकड़ों लोग अभी तक घायल हो चुके हैं
रोड किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा सहित बस स्टैंड होने से दर्जनों गांव के लोगों का हमेशा भीड़ लगा रहता है इंटक,के रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कमल बांधे ने कहा कि शीघ्र ही बस स्टैंड एवं माइनिंग ऑफिस मुरा-मोड़ के पास ब्रेकर बनाने कलेक्टर रायपुर एवं एस डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा ब्रेकर शीघ्र नहीं बनाने की स्थिति में ग्रामीणों एवं हमारे इंटक के कार्यकर्ताओं को लेकर चक्का जाम करने बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।