सोने चांदी के कीमतों में आई गिरावट, जाने आज का ताजा किमत
नई दिल्ली। सोने चांदी के कीमतों में आज गिरावट आई है. भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह सोने और चांदी के दाम में कमी देखी गई. हालांकि सोना अभी भी 52 हजार से ज्यादा और चांदी 61 हजार के पार बना हुआ है. लेटेस्ट रेट्स की बात करें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना गिरावट के साथ 52893 रूपये पर आ गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61300 रूपये के दाम पर बिक रही है.
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 17 नवंबर को सुबह के वक्त 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 52681 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48450 रुपये का है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 39670 रुपये बने हुए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड 30942 रुपये में ही रहा. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज घटकर 61300 रुपये तक आ गई है.
सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?
सोने-चांदी के दाम में सुबह और शाम दोनों समय बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना बीते दिन की तुलना में आज सुबह 201 रुपये सस्ता हुआ. वहीं, 995 प्योरिटी वाला सोना 200, 916 प्योरिटी वाला सोना 184 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 151 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 118 रुपये सस्ता हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज 1294 रुपये सस्ती हो गई