Uncategorized

शादियों के सीजन में सोने चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी: सोने के बाद अब चांदी के कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली

  1. नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोने चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। सोने के बाद अब चांदी के कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज हफ्ते के पहले दिन सोने की कीमत में सुधार देखने को मिला। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 395 रुपए गिरकर 52,558 रुपए पर आ गया है। चांदी 720 रुपये की गिरावट के साथ 60,600 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है। गोल्ड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने का कारोबार एक दायरे में हो रहा है।

पिछले शुक्रवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 52,953 रुपए पर बंद हुई थी, लेकिन आज इसमें सुधार हुआ है। पिछले 15 से 20 दिनों की बात करें तो सोने की कीमत में करीब 2,300 रुपये का इजाफा हुआ है

सोने का पिछला शिखर 56,600 रुपए था। यह फिलहाल अपने पीक से करीब 4,000 रुपये पीछे है। इसके साथ ही ज्वेलरी में इस्तेमाल होने वाला 22 कैरेट सोना 363 रुपये की गिरावट के साथ 48,143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.

आईबीजेए आज की दर

आईबीजेए की वेबसाइट पर आज सोना 52,558 रुपये पर कारोबार करता देखा गया। नीचे दी गई तालिका में 24 कैरेट 10 ग्राम से 14 कैरेट सोने की कीमत दी गई है। इसके साथ ही एक किलो चांदी का रेट दिया गया है।

आज के सोने और चांदी के भाव की तुलना कल के 18 नवंबर के बंद भाव से की गई है। जबकि चांदी 720 रुपए सस्ती हुई है। यह 60,600 रुपये की दर से आता है। ये है सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी के भाव।

धातु दर 21 नवंबर (रु./10 ग्राम) दर 18 नवंबर (रु./10 ग्राम) दर परिवर्तन (रु./10 ग्राम)

सोना 999 (24 कैरेट) 52558 52953 -395

सोना 995 (23 कैरेट) 52348 52741 -393

सोना 916 (22 कैरेट) 48143 48505 -362

सोना 750 (18 कैरेट) 39419 39715 -296

सोना 585 (14के) 30746 30978 -232

चांदी 999 रु.60600/किग्रा रु.61320/किग्रा रु.720/किग्रा

शादियों के चलते डिमांड बढ़ी

घरेलू बाजार यानी भारत में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रमुख योगेश सिंघल ने कहा कि शादियों का सीजन होने से सोने की मांग बढ़ी है।

ओरिगो ई-मंडी के सहायक महाप्रबंधक तरुण तत्संगी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतें एक सीमित दायरे में कारोबार कर रही हैं। सोना एक निश्चित सीमा तक चढ़ने के बाद उसमें गिरावट शुरू हो जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button