सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार किसी न किसी जिले से हाथियों के शव मिल रहे हैं। वहीँ इस बार सूरजपुर जिले में एक हांथी का शव पाया गया है जिसके बाद पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर जिले के घुई रेंज के पकनी बस्ती के करीब एक नर हांथी का शव मिला। ग्रामीणों ने हाथी के शव को देखने के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग व डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
बताया जा रहा है कि जिले के पकनी इलाके में आज तड़के एक व्यस्क हाथी का शव मिला था। हांथी की मौत कैसे हुई इसकी अब तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी की मौत करंट की वजह से हुई होगी। मृत हाथी की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है।