रायपुर

श्री 1008 वासुपूज्य भगवान की निकाली भव्य घट यात्रा ध्वजा रोहण कर हुई बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुवात 

श्री 1008 वासुपूज्य भगवान की निकाली भव्य घट यात्रा ध्वजा रोहण कर हुई बेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुवात   श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी डी नगर रायपुर छत्तीसगढ मे भव्य वेदी प्रतिष्ठा का कार्यक्रम की शुरुवात आज हुई जिसमे आज प्रातः 7 बजे घट यात्रा डी. डी नगर दिगम्बर जैन मंदिर सें निकाली गयी जिसमे दिगम्बर जैन समाज एवं सकल जैन समाज के धर्मप्रेमी बंधु बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए 3 दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा महा महोत्सव मे आज ध्वजा रोहण का कार्यक्रम भी रखा गया तत्पश्चात श्री वासूपूज्य भगवान का पूजन विधान आरती आदि कार्यक्रम किया गया डी डी नगर वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर के अध्यक्ष यशवंत जैन ने बताया की लाल पत्थर सें निर्मित यह दिगम्बर जैन समाज का पहला मंदिर है जिसकी शिखर की ऊचाई 57 फ़ीट है राजस्थान के कलाकारों ने 2 वर्षो की कड़ी मेहनत सें इसका निर्माण किया है जहा 400 किलो अष्ट धातु सें निर्मित 2 प्रतिमाये है एवं 2 टन ताम्बे सें बनी श्री वासूपूज्य भगवान की मुलनायक प्रतिमा विराजमान हो रही है जिसकी जिनबिम्ब स्थापना बाल ब्रह्मचारी अरुण भैयाजी एंव संजीव भैया जी अंकित भईया जी के सानिध्य संपन्न होने जा रहा है कल दिनांक 29 नवंबर को प्रातः 7 बजे यागमण्डल विधान तदुपरान्त सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है

सूचनादाता

यशवंत जैन अध्यक्ष

श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर डीडी नगर रायपुर

मोबाइल 94255 05557

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button