4 दिसम्बर को होगा साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह
रायपुर । शहर जिला साहू संघ रायपुर के द्वारा कर्माधाम कृष्ण नगर रायपुर में 4 दिसम्बर को युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है इसी दिन युवक युवती परिचय के प्रत्रिका जीवन साथी का विमोचन किया जाएगा । शहर जिला साहू संघ रायपुर के नवनियुक्त पदाधिकारी एवम मनोनीत कार्यकारणी सदस्यों का शपथ समारोह भी होगा।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू कैबिनेट मंत्री गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोकनिर्माण जेल पर्यटन विभाग होंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता टहलसिंह साहू करेंगे, अतिविशिष्ट अतिथि सांसद अरुण साहू प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुंद रहेंगे। विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू कार्यकारणी अध्यक्ष अ भा तैलिक महासभा, धनेंद्र साहू पूर्वमंत्री , चंद्रशेखर साहू पूर्व मंत्री, थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछडा वर्ग, सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव विधायक, संदीप साहू अध्यक्ष तेलीघानी बोर्ड, श्रीमती चित्ररेखा साहू उपाध्यक्ष पर्यटन बोर्ड, श्रीमती रंजन साहू विधायक, दलेश्वर साहू, छन्नी साहू विधायक , रंजना डिपेंद्र साहू विधायक, विपिन साहू दुग्ध संघ, विद्यादेवी साहू वरिष्ठ समाजसेवीका , रोशनलाल साहू उपमहानिदेशक, बी सी साहू अपर कलक्टर एवम छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के सभी जिला अध्यक्ष होंगे
3 दिसम्बर को दो दिवसीय साहू ब्यपार एक्सपो का भी शुभारंभ मान श्री केशव साहू अध्यक्ष के द्वारा किया ब्यपार एक्सपो में 45 स्वजातीय ब्यापारियों ने कर्मा मंदिर प्रांगण में अपने अपने अलग अलग स्टाल लगाये है ब्यपार एक्सपो का आयोजन युवा प्रकोष्ट के संयोजक के नेतृत्व में युवा ब्यपार प्रकोष्ट द्वारा आयोजित है 4 दिसम्बर को नेत्र परीक्षण दांत परीक्षण बीपी परीक्षण निःशुल्क डॉक्टर एवंम विशेषयज्ञ का स्टाल भी लगाया गया है जिसमे सभी जन का इलाज करवा सकते है
ब्यपार एक्सपो के शुभ अवसर पर केशव साहू अध्यक्ष, नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष, यादराम साहू कार्यकरी अध्यक्ष, रघुनाथ साहू सभापति, योगिराज साहू महासचिव, रामबगस साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती किरण साहू उपाध्यक्ष, भवरलाल साहू कोषाध्यक्ष, ऊधोप्रसाद साहू महासचिव, महावीर साहू, सोमनाथ साहू ,देवकुमार साहू, राजकुमार साहू, दाऊलाल, झुमुकलाल , तोरण लाल साहू, के पी साहू, जितेश्वरी एवम मेधराज साहू संरक्षक बी आर साहू सलाहकार बी आर सर्वा तथा अनेक पाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।