Uncategorizedखरोरा

शासकीय जमीन से जल्द अतिक्रमण नहीं हटने पर उग्र आंदोलन की कमल बांधे ने चेतावनी

खरोरा। बैरन बाजार रायपुर निवासी जुनेदिन हुसैन पिता स्वर्गीय सज्जाद हुसैन द्वारा बरडीह खरोरा पटवारी हल्का नंबर 48 , खसरा नंबर 69/2 रकबा 3.2380 सिंचित रकबा 3.2380 शासकीय जमीन किसानों की जीवनदायिनी केसला बरडीह बांध के पास बलपूर्वक अवैध कब्जा कर स्थानी कुछ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत एवं संरक्षण में पोल्ट्री फार्म कंपनी का अवैध निर्माण किया गया है, रायपुर ग्रामीण इंटक के जिलाध्यक्ष कमल बांधे को इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर एवं घनी आबादी रहवासी क्षेत्र के पास पोल्ट्री फार्म कंपनी संचालित करने पर पोल्ट्री फार्म के भयंकर बदबू से ग्रामवासी भयंकर परेशान हैं, ग्रामीणों द्वारा शासकीय जमीन को चारागाह एवं अन्य ग्राम विकास कार्यों के लिए चिन्ह अंकित कर रखा गया था, जिसे जुनेद इन हुसैन द्वारा दादागिरी करते हुए बलपूर्वक अवैध कब्जा किया गया है, जिसे हटाने एवं ग्रामीणों को न्याय दिलाने कलेक्टर रायपुर से शिकायत कर एवं तत्कालीन तहसीलदार खरोरा कृष्ण कुमार साहू को लिखित में शिकायत कर केस दर्ज करने एवं अवैध कब्जा हटाने शिकायत किया गया था। जिस पर तहसीलदार खरोरा द्वारा संज्ञान में लेते हुए अवैध कब्जा हटाने का 28जनवरी 2022 को कमल बांधे द्वारा शिकायत करने पर मौका से अतिक्रमण हटाने 8 जुलाई 22 को तहसीलदार द्वारा आदेश दिया गया था अन्यथा प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होगी एवं 17 मई 22 को निर्माण कार्य तत्काल बंद करने आदेशित कर 20 मई 2022 को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर अपना जवाब दस्तावेज प्रस्तुत करने लिखित में नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद न ही जुनैद इन हुसैन द्वारा अपना पक्ष रखा गया और न ही कोई दस्तावेज अभी तक प्रस्तुत किया गया है, साथ ही आज तक पेशी में भी उपस्थित नहीं हुआ है। उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं करना संदेह को जन्म देता है।  बांधे ने कहा कि यहां ग्रामीण जन एक 1 फीट जमीन के लिए आपस में लड़ते झगड़ते हैं और रायपुर से आकर जुनेद दिन हुसैन द्वारा अपनी ऊंची पहुंच का धौंस दिखाकर पैसे के दम पर करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा करना कहां उचित है, इस पर तो तत्काल कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।   का बांधे ने कहा कि यदि उक्त प्रकरण पर शीघ्र करवा ही नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर इंटर के कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय खरोरा एवं कलेक्टर रायपुर का घेराव तथा धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही तहसीलदार खरोरा की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button