मेडिकल कॉलेज में 4 नवजात शिशुओं की मौत, ये वजह आई सामने
रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज मे नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शिशुओं की मृत्यु की उचित जांच एवं कार्यवाही कर परिवारों को राहत दिलाने एवं भविष्य में इस प्रकार की घटना को रोकने के संबंध में शासन एवं प्रशासन को निर्देशित किया। यह पूरा मामला मेडिकल कॉलेज स्थित मातृ शिशु अस्पताल का है। यहां बच्चों की हालत को देखते हुए विशेष देखभाल नवजात ईकाई उन्हें को भर्ती कराया गया था। मगर शनिवार रात को अस्पताल में आधे से पौन घंटे के लिए बिजली बंद हुई थी। इसे बीच सोमवार सुबह पता चला कि 4 बच्चों की जान चले गई है।
ये खबर सुनते ही परिजनों का गुस्सा फूट गया। परिजन कहने लगे कि बिजली बंद हुई थी। इस वजह से बच्चों की जान गई है। अस्पताल ने भी लापरवाही की है। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बिजली जरूर कुछ देर के लिए बंद हुई थी। मगर वैंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट चालू था। बच्चों की हालत पहले से क्रिटिकल थी।