जांजगीर चांपा
फिर बोरवेल में गिरा 8 साल का मासूम, आखिर कब लेंगे सबक …
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक 10 साल के राहुल को 80 फ़ीट के बोरवेल में गिरने के बाद बड़ी जद्दोजहद से निकाला गया था जिसके बाद सभी जगह खुले बोरवेल को बंद करने के निर्देश दिए थे और ये ध्यान रखने कहा गया था कि किसी भी जगह कोई बोरवेल खुला हुआ न रहे।
यह घटना उस समय पूरे देश के लिए सबक बन गई थी लेकिन इसके बाद भी लापरवाही का सिलसिला शुरु है। इस बार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मासूम 50 फिट गहरे बोरवेल में गिर गया। घटना के बाद बचाव दल बच्चे को निकालने में लगी हुई है।
पूरी घटना बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के मांडावी गांव की है जहां बोरवेल के खुले गड्ढे में 50 फिट नीचे एक मासूम फंसा हुआ है । फिलहाल इस मामले में अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।