CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, देखें पूरी गाइडलाइन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं की तारीख का ऐलान कर दिया है. साथ ही परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया गया है. सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से आयोजित किया जायेगा. हालांकि विषयवार कार्यक्रम संंबंधित स्कूल जारी करेंगे. अधिसूचना में स्कूलों के साथ-साथ छात्रों के लिए जरूरी निर्देश दिये गये हैं जो कि प्रायोगिक परीक्षाओं, परियोजना कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के लिए अनिवार्य होंगे.
जानें क्या है गाइडलाइन
जारी की गई गाइडलाइन में ये साफ साफ लिखा गया है कि छात्र जिस विषय का प्रैक्टिकल एग्जाम देने वाले हैं, उसके सिलेबस के बारे में उनके साथ- साथ उनके अभिभावकों को भी जानकारी होनी चाहिए. स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जो भी कार्यक्रम तय करेगा, छात्रों को उसी हिसाब से तैयारी करनी होगी एवं उसी दिन स्कूल में उपस्थित होगा. अगर कोई छात्र किसी भी कारणवश अनुपस्थित होता है तो ऐसे में उसे दूसरा मौका प्रदान नहीं किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूलों में जाकर संपर्क कर सकते हैं.