रायपुर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,वंदेभारत ट्रेन का नंबर हुआ जारी, अब हो सकेगी टिकटों की बुकिंग, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

रायपुर : छत्तीसगढ़ का पहला वन्दे भारत रेल जल्द ही पटरियों में दौड़ने जा रही हैं। 11 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत रेल को बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे। ट्रेन का दुर्ग और राजनांदगांव स्टॉपेज के लिए रेलमंत्री ने आज ही स्वीकृत कर दिया।

बिलासपुर से नागपुर

ट्रेन सुबह 6.45 को बिलासपुर से छूटेगी फिर 8.01 मिनट पर रायपुर पहुँचेंगी। यहां दो मिनट स्टॉपेज के बाद 8.03 मिनट को रवाना हो जाएगी। ट्रेन का अगला पड़ाव 8.48 मिनट को दुर्ग होगा। यहां दो मिनट ठहराव के बाद 8.50 मिनट पर ट्रेन आगे रवाना हो जाएगी और अगले 17 मिनट की यात्रा कर राजनांदगांव पहुँचेंगी। 9.07 मिनट पर राजनांदगांव पहुँचने के बाद यहां ट्रेन का स्टॉपेज मात्र एक मिनट होगा। फिर 9.08 मिनट पर ट्रेन यहां से आगे रवाना हो जायेगी। फिर 10.28 को गोंदिया पहुँचेंगी और 2 मिनट स्टॉपेज के बाद 10.30 को वहां से आगे रवाना हो जायेगी। ट्रेन 12.15 मिनट को नागपुर पहुँचेंगी।

नागपुर से बिलासपुर

नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 14.05 मिनट पर नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। फिर 15.36 को गोंदिया पहुँचेंगी और 15.38 को वहां से आगे निकलेगी। 16.44 को ट्रेन राजनांदगांव पहुँचेंगी और 16.45 को एक मिनट के स्टॉपेज के बाद आगे छूटेगी। फिर 17.15 को दुर्ग पहुँच कर 17.17 को वहां से छूटेगी और 17.50 को रायपुर पहुँचेंगी फिर 17.52 को रायपुर से ट्रेन छूट कर 19.35 को बिलासपुर पहुँचेंगी। कुल मिलाकर सुबह 6.45 को बिलासपुर से निकलने वाली ट्रेन नागपुर का फेरा लगाकर उसी दिन देर शाम को 7 बजकर 35 मिनट पर बिलासपुर वापस आ जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button