पीडीएस के चांवल में कालाबाजारी की हुई जांच, बतौर ठेकेदार पर कार्यवाही की तैयारी
तिल्दा नेवरा :- पीडीएस के चांवल में एक बतौर ठेकेदार द्वारा कालाबाजारी के मामला सामने आने पर व हितग्राहियों के हवाले पत्रकारों के द्वारा कथित मामले को लेकर एस डी एम से शिकायत किये जाने से प्रशासन हरकत में आया। अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बतौर ठेकेदार, संचालक पर कार्यवाही की तैयारी चल रही है।
गौरतलब हो कि रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत सरोरा, परसदा भुरसुदा (गुजरा) में संचालित उचित मूल्य दुकान के बतौर ठेकेदार द्वारा बीते नवंबर माह में खाद्य विभाग द्वारा निर्धारित खाद्यान्न वितरण को लेकर बड़ी गड़बड़ी की गई थी, खाद्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को प्रति यूनिट 15 किलो चांवल का आबंटन किया जाना था, वहां पर उचित मूल्य दुकान के बतौर ठेकेदार द्वारा 10 किलो ग्राम चांवल का प्रति यूनिट हितग्राहियों के मध्य आबंटन कर प्रति यूनिट 05 किलो चांवल की कालाबाजारी किया गया । साथ ही अन्य खाद्यान्नों में भी हेरा फेरी किये जाने का मामला उजागर हुआ। इस मामले पर पत्रकारों के टीम ने तफ्तीश कर हितग्राहियों के हवाले अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडनको ज्ञापन सौंपकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया। बीते दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश टंडन के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारी संदीप शर्मा ने ग्राम पंचायत सरोरा में निरिक्षण को गया । खाद्य अधिकारी के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आबंटित खाद्यान्न के मामले पर ठेकेदार की खामियां उजागर हुई, अब ठेकेदार पर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की तैयारियां की रही है।