पूर्व मुख्यमंत्री के बहू की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले के साथ जुड़ा एक और प्रकरण
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री की बहू ऋचा जोगी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। मुंगेली पुलिस ने अब ऋचा जोगी के फर्जी जाति प्रकरण में अब धोखाधड़ी की धारा 420 भी जोड़ दिया हैं। बता दें कि इससे पहले नवंबर महीने में मुंगेली पुलिस ने ऋचा जोगी फर्जी जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण में सामाजिक परिस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज किया था।
गौरतलब हैं कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की रिपोर्ट के आधार पर मुंगेली के सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है। शिकायत में जानकारी दी गई है कि ऋचा रुपाली साधु शादी से पहले के नाम में अवैध रूप से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर उसे उपयोग कर रही हैं। ऋचा जोगी के लिए मुंगेली के पेंड्री डी गांव से अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी हुआ था।