एजुकेशन

तुलसी के पौधों के साथ बिल्कुल भी ना करें, मरना पड़ता है भारी

हिंदू धर्म में तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं माना जाता बल्कि इसके अंदर ईश्वर का वास होता है। तुलसी के पौधे को लक्ष्मी मां का स्वरुप माना जाता है इसलिए तुलसी को लेकर कई नियम होते हैं जिन्हें मानना ही चाहिए। तुलसी पौधे का हमारे धर्म में विशेष महत्त्व होता है। तुलसी की पत्तियां चाय और कई काढ़ा में तो काम आती ही हैं, साथ ही कई औषधीय चीजों को बनाने के लिए भी तुलसी का उपयोग किया जाता है।

लेकिन तुलसी को लेकर कई नियम होते हैं जिन्हें हमें मानना चाहिए वरना धन पर बहुत बुरा असर भी पड़ सकता है। वहीँ अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों का हमें ख्याल करना चाहिए।

जूते चप्पल- वास्तु के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास कभी जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए. इससे तुलसी के साथ-साथ माता लक्ष्मी का भी अपमान होता है. आपकी इस एक गलती से धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं. इसलिए तुलसी के पौध के पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें.

झाड़ू– तुलसी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. इसलिए इसकी नियमित पूजा-पाठ बहुत ही फलदायी होती है. ऐसा कहते हैं कि तुलसी के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इससे माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों का अपमान होता है. तुलसी के पास झाड़ू रखने से इंसान कंगाल भी हो सकता है. इसलिए अगर आप ऐसा करते हैं तो अपनी इस गलती को आज ही सुधार लीजिए.

शिवलिंग– तुलसी के गमले में भूलकर भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. पौराणिक कथा के अनुसार, पूर्वजन्म में तुलसी का नाम वृंदा था, जो शक्तिशाली असुर जालंधर की पत्नी थी. जालंधर को अपनी शक्तियों पर बहुत अभिमान था. इस राक्षस का वध भगवान शिव ने ही किया था. इसी वजह से शिवलिंग को तुलसी दल से दूर ही रखा जाता है.

कांटेदार पौधे– तुलसी के चमत्कारी पौधे को कभी भी कांटेदार पौधों के साथ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से अशुभ परिणामों की प्राप्ति होती है. इसलिए गुलाब और कैक्टस जैसे कांटेदार पौधों को इससे दूर रखना ही बेहतर होगा. इससे घर के सदस्यों के बीच मतभेद, लड़ाई झगड़ा और तनाव की समस्या बढ़ सकती है.

कूड़ेदान– तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है, इसलिए इसके आस-पास साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए. तुलसी के गमले के पास कभी भी कूड़ेदान को न रखें. इससे घर में नकारात्मकता और दरिद्रता पांव पसार सकती है.ता पांव पसार सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button