अरून्धती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल आरंग के छात्र-छात्राओं द्वारा निकली गई ऊर्जा संरक्षण रैली
आरंग-। उर्जा संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत अरून्धती देवी शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।जिसमे विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ भी शामिल रहे। विद्यालय के प्राचार्य हरीश दीवान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने ऊर्जा संरक्षण पोस्टर पर हस्ताक्षर कर विद्यार्थियों को ऊर्जा को संरक्षित करने के तरीके बताते हुए ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों के लिए छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों, स्कूलों, कार्यालयों एवं अन्य स्थानों पर ऊर्जा की जरूरत से अधिक या फिजूल खर्च करते है जिससे राष्ट्र के प्राकृतिक संसाधनों के साथ- साथ पर्यावरण को नुकसान होता है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन ने बच्चों के इस प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि बिजली के बल्ब के स्थान पर सीएफएल तथा एलईडी बल्ब लगाने से विद्युत की बचत किया जा सकता है। थाना प्रभारी कमला पुसाम ने भी बच्चों की सराहना करते हुए कहा छात्रों द्वारा वर्तमान और भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण पर जागरूकता लाने का बढ़िया प्रयास किया गया है।